Monday, 21 April 2025

लोगों का काम हैं कहना

लोग तो कहेंगे ही

लोगों का काम हैं कहना

पर तू क्या हैं सोचती अपने बारें में

तेरे रोज़ के जो संघर्ष हैं

क्या हर कोई जानता हैं

किन किन हालातो से जूझती हैं तू

क्या यह हर कोई जानता हैं

नहीं यह कोई नहीं जानता

पर मुफ़्तत की सलाह हर कोई देगा

तुझे इन सबको नज़र अंदाज़ करते हुए आगे बढ़ना होगा

ऐसी कई सलाहे दी जाएगी

परंतु तुझे अपना वर्चस्व बनाये रखना ही होगा मेरी जान

अपने आप को खोना नहीं हैं तुझे

यह छोटी छोटी बातें

तुझे जकड़ नहीं सकती

No comments:

Post a Comment