U were never mine
Till now I was living In an illusion that you are mine but u were
जब भी ऐसा कोई टॉपिक/बात निकली हो जहाँ टाइम मुझमें और अपने परिवार में से चुनना होता
में हमेशा उस सूची में लास्ट सबसे लास्ट होती
जब मैंने कही कुछ कहा
और आपसे पूछा गया की क्या करना हैं जाने दिया जाए मुझे
तब आपने यही कहा की में क्या कहु आप बड़े जो करो वह ही सही
सच्ची में अगर मुझे जाने कि लिए कह दिया जाए बड़ी द्वारा तो भी आप मुझे नहीं रोकोगे ना
तो फिर आप हुए कैसे मेरे
में एक बड़े भ्रम में ही जी रही थी की आप मेरे हो
पर में कितनी ग़लत थी यह समय समय पर ही पता चलता हैं
मुझे आपसे ज़्यादा कुछ उम्मीद करनी ही नहीं चाहिए
झूठे होते हैं सब वादे
सब के सब होते हैं झूठे
सचाई यही जो मुझे जल्दी समझनी हैं की
आप कभी मेरे थे ही नहीं
और ना कभी होंगे
No comments:
Post a Comment